Wednesday, 5 October 2016
My Recharge JOINING -How to do joining in myrecharge? For joining call-Rajeev Sharma ,Contact-820 847 4281
माई रिचार्ज में आप 3 प्रकार से अपनी जोईनिंग कर सकते हैं-
1 कस्टमर के रूप में।
2 रिटेलर के रूप में।
3 डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में।
1. कस्टमर- कोई भी भारतीय नागरिक जो माई रिचार्ज कम्पनी द्वारा उपलब्ध सेवाओं और उत्पादों का उपयोग कर सकता है। इसके लिए उन्हें माई रिचार्ज के वेब पोर्टल या एपस के माध्यम से हमारे साथ रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन एकदम फ्री होता है इसका कोई भी चार्ज देय नहीं है।
कस्टमर क्या लाभ ले सकता है- कोई भी कस्टमर कम्पनी को ज्वाईन करने के 24 घण्टे बाद माई रिचार्ज से मोबाईल, डाटा कार्ड और डीटीएच रिचार्ज सुविधा ले सकता है। इस पर उन्हे कोई कमीशन नहीं मिलेगा। उनके द्वारा किये गये पूरे रिचार्ज पर साप्ताहिक रूप में रिचार्ज उनको कम्पनी के साथ ज्वाईन कराने वाले स्पोंसर को मिलेगा। इसके साथ ही कस्टमर अपने स्वयं के उपयोग के लिए कम्पनी द्वारा उपलब्ध प्रॉडक्ट्स भी खरीद सकता है रिवाईटलाईजर प्लान में खरीदे गये प्रॉडक्टस पर भी उन्हे कोई बीवी पाइंट नहीं मिलेंगे सारे बीवी पाइंट उनके स्पांसर के खाते में जोड़े जायेंगे। वे किसी भी अन्य व्यक्ति को स्पांसर नहीं कर सकते हैं और ना हीं उनको सर्विस और प्रॉडक्ट पर कोई कमीश्न प्राप्त होगा।
2. रिटेलर- कोई भी कस्टमर जिसने फ्री ज्वाईन किया है अपनी आईडी को 350 या इससे अधिक बीवी का प्रॉडक्ट खरीदकर रिटेलर के रूप में एक्टिव करा सकते हैं और सभी सर्विस पर कमिशन प्राप्त कर सकते हैं। यहां भी वे किसी को भी स्पांसर नहीं कर सकते हैं केवल सर्विस पर कमिशन प्राप्त कर सकते हैं। रिवाईटलाईजर प्लान में स्वयं के उपयोग के लिए खरीदे गये उनके प्रॉडक्ट का बिजनिस भी स्पांसर के खाते में ही गिना जायेगा।
3. डिस्ट्रीब्यूटर- कोई भी कस्टमर या रिटेलर कुल 1600 बीवी के कोई भी प्रॉडक्ट खरीद कर डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है। उसे सभी सर्विस पर कमीशन मिलेगा, उनके द्वारा रिवाईटलाईजर प्लान में खरीदे गये सभी प्रॉडक्टस उनकी रेंक के लिए कांउट होंगे और अगर रेंक में आते हैं तो उन पर कमीशन भी मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वो अब अन्य लोगों को माईरिचार्ज बिजनिस में अपनी टीम में स्पांसर कर पायेंगे।
डिस्ट्रीब्यूटर की डायरेक्ट सेलिंग आय-
डेली मैचिंग बोनस- डिस्ट्रीब्यूटर को उसके दो समूह की कुल सेल से मैचिंग बोनस का निर्धारण किया जायेगा। इसमें पहला ए समूह होगा और दूसरा बी समूह होगा। कोई डिस्ट्रीब्यूर अपने डायरेक्ट में चाहे जितने लोगों को कस्टमर, रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में स्पांसर कर सकता है यानी किसी भी समूह में असीमित लेग खोल सकते हैं। ए समूह की कुल प्रॉडक्ट सेल को बी समूह की प्रॉडक्ट सेल के साथ मैच करके बोनस का निर्धारण किया जायेगा। 1800 बीवी होने पर उसे 1 पीवी माना जायेगा। दोनों समूह में कुल 1800 बीवी की बराबर सेल होने पर 1 मैचिंग पीवी होगी और उस पर डिस्ट्रीब्यूटर को 300 रूपये मैचिंग बोनस प्राप्त होगा। इसी प्रकार अधिकतम 18000 बीवी की मैचिंग पर 10 पीवी की प्रतिदिन आय प्रदान की जायेगी। दोनों ही समूह में मैच नहीं होने वाली बीवी अगले बिजनिस दिन के लिए कैरी फारवर्ड हो जायेंगी। 10 पीवी से अधिक मैच होने वाजी सैल डेली आय में शामिल नहीं होगी और फ्लस आउट होगी। यहां पर मैचिंग बोनस के महत्तवपूर्ण नियमों का पालन किया जायेगा, आवश्यकता होने पर कम्पनी ट्रीमिंग करने का अधिकार रखती है।
रिवार्ड और रॉयल्टी में भी 1800 बीवी सेल के सामने 1 पीवी गिनी जायेगी। और माह में 20 मैचिंग पीवी प्रॉडक्ट की सेल होने पर सिल्वर रॉयल्टी टारगेट पूरा होगा। इसी प्रकार अन्य रॉयल्टी क्लब का भी निर्धारण किया जायेगा। रिवार्ड में भी यही प्रक्रिया रहेगी।
फ्री ज्चाईन या रिटेलर अपने आप को कैसे डिस्ट्रिब्यूटर बना सकते हैं- रिटेलर या कस्टमर अपने टॉप अप वालेट या अन्य किसी भी व्यक्ति के टॉप अप वालेट से पेमेंट करके प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं और अपनी आई डी को डिस्ट्रीब्यूटर के तोर पर अपग्रेड कर सकते हैं। जिस भी आईडी से पेमेंट करना चाहते हैं उसके रजिस्ट्रड मोबाईल पर ओटीपी आयेगा, जिसे डालने के बाद प्रॉडक्ट की खरीद हो जायेगी और आप की आईडी अपग्रेड हो जायेगी। इस प्रॉडक्ट को आप किसी भी प्रॉडक्ट फ्रेंचाईजी से ले सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति ज्वाईनिंग के समय पर ही भुगतान करना चाहता है तो वह किसी भी आईडी से पेमेंट कर सकता है, बस उनको प्राप्त होने वाली ओटीपी यहां डालनी है।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए अपने टीम लीडर से सम्पर्क करें
Name-Rajeev Sharma
Contact-820 847 4281
www.myrecharge.co.in
CONTACT -RAJEEV SHARMA || SPONSOR ID-839713 ||WHATSAPP-8208474281 ||
WE HAVE A FAST GROWING CIRCLE ! |THANKS |
Subscribe to:
Posts (Atom)